Get App

PhonePe मेड इन इंडिया है और भारत में ही लिस्ट होगी, सीईओ Sameer Nigam ने बताया-कब होगी प्रॉफिटेबिल

वालमार्ट और फ्लिपकार्ट (Flipkart) के स्वामित्व वाले स्टार्टअप के मुख्य बिजनेस के प्रॉफिट में आने के बाद आईपीओ लाने की योजना है और 2023 तक ऐसा होने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 06, 2022 पर 11:21 AM
PhonePe मेड इन इंडिया है और भारत में ही लिस्ट होगी, सीईओ Sameer Nigam ने बताया-कब होगी प्रॉफिटेबिल
समीर निगम, सीईओ, फोनपे

PhonePe CEO Sameer Nigam : पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी फोनपे की स्पष्ट रूप से स्टॉक एक्सचेंजेस में लिस्टिंग की योजना है। हालांकि, जब कंपनी इसके लिए तैयार हो जाएगी, तब भारत में IPO लॉन्च कर दिया जाएगा। फोनपे के सीईओ समीर निगम ने यह बात कही है।

सीएनएन न्यूज18 के बिट्स टू बिलियंस के एक एपिसोड में निगम ने कहा कि कंपनी अपनी रजिस्टर्ड एंटिटी को सिंगापुर से भारत में लाने की प्रक्रिया से गुजर रही है।

सिंगापुर से भारत में आएगी होल्डिंग कंपनी

निगम ने कहा, हम अपनी होल्डिंग कंपनी को भारत में ला रहे हैं और यहीं पर इसकी लिस्टिंग होगी। कंपनी का बोर्ड पहले ही इसे मंजूरी दे चुका है। यह अब कुछ समय की बात है। उन्होंने कहा, “हम मेड इन इंडिया कंपनी हैं। हर ऑफिस, डाटा सेंटर और हमारे कर्मचारी यहीं पर हैं। इसलिए, इस बाजार में वेल्थ क्रिएशन नहीं करने की कोई वजह नहीं है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें