Pine Labs Group: फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स (Pine Labs), जो अपने अपने बड़े आईपीओ की तैयारी में जुटी है उसे एक बड़ा झटका लगा है। कंपनी के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) मार्क मैथेन्ज ने अपना पद छोड़ दिया है, जबकि कंपनी अगले कुछ ही महीनों में सार्वजनिक बाजार में उतरने की योजना बना रही है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि मैथेन्ज ने इसके पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। फिलहाल, पाइन लैब्स ने अभी तक अपने अगले CFO का चुनाव नहीं किया है।
