Pine Labs IPO: फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स अपने IPO के लिए मिड फरवरी तक ड्राफ्ट डॉक्युमेंट फाइल कर सकती है। इस पर तेजी से काम जारी है। सूत्रों ने बताया कि सिंगापुर से पाइन लैब्स का बेस भारत में ट्रांसफर करने की फॉर्मेलिटीज पूरी होने के बाद, कंपनी जल्द से जल्द भारतीय कैपिटल मार्केट में एंट्री करना चाहती है। बैंकरों का कहना है कि कंपनी का लक्ष्य अगस्त तक शेयर बाजार में लिस्ट होने का है। पाइन लैब्स गिफ्टिंग और क्रेडिट के अलावा ई-कॉमर्स और रिटेल मर्चेंट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन गेटवे सर्विसेज उपलब्ध कराती है।