Get App

PN Gadgil Jewellers IPO: 10 सितंबर को खुलेगा 1100 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड से GMP तक पूरी जानकारी

PN Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के आईपीओ के तहत 850 करोड़ रुपये के 1.77 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 250 करोड़ रुपये के 52.08 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए होगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 17 सितंबर 2024 तय की गई है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 07, 2024 पर 10:13 PM
PN Gadgil Jewellers IPO: 10 सितंबर को खुलेगा 1100 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड से GMP तक पूरी जानकारी
PN Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड का आईपीओ 10 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

PN Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड का आईपीओ 10 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 1100 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 12 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 9 सितंबर को एक दिन के लिए खुलेगा। इश्यू के लिए 456-480 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी। ग्रे मार्केट की बात करें तो यहां इस आईपीओ को मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है।

PN Gadgil Jewellers IPO के बारे में

पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के आईपीओ के तहत 850 करोड़ रुपये के 1.77 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 250 करोड़ रुपये के 52.08 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए होगी। ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट (SVG Business Trust) बेचेगी। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 13 सितंबर 2024 को होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 17 सितंबर 2024 तय की गई है।

PN Gadgil Jewellers IPO का लॉट साइज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें