PN Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड का आईपीओ 10 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 1100 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 12 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 9 सितंबर को एक दिन के लिए खुलेगा। इश्यू के लिए 456-480 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी। ग्रे मार्केट की बात करें तो यहां इस आईपीओ को मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है।