PolicyBazaar IPO: पॉलिसीबाजार के शेयरों का आवंटन 10 नवंबर को हुआ था। पैसा बाजार और पॉलिसी बाजार जैसी कंपनी चलाने वाली PB Fintech का इश्यू 16.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के 3.45 करोड़ शेयरों के बदले 57.24 करोड़ शेयर मिले थे। PB Fintech के इश्यू का प्राइस बैंड 940-980 रुपए था और इसका लॉट साइज 15 शेयरों का है।