Get App

PolicyBazaar IPO Refund: क्या आपको शेयर भी नहीं मिले और पैसे भी नहीं लौटे तो जानिए क्या है मामला?

PolicyBazaar IPO: कंपनी के शेयरों का आवंटन 10 नवंबर को हो चुका है, ऐसे चेक करें आपको शेयर मिले हैं या नहीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2021 पर 1:02 PM
PolicyBazaar IPO Refund: क्या आपको शेयर भी नहीं मिले और पैसे भी नहीं लौटे तो जानिए क्या है मामला?

PolicyBazaar IPO: पॉलिसीबाजार के शेयरों का आवंटन 10 नवंबर को हुआ था। पैसा बाजार और पॉलिसी बाजार जैसी कंपनी चलाने वाली PB Fintech का इश्यू 16.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के 3.45 करोड़ शेयरों के बदले 57.24 करोड़ शेयर मिले थे। PB Fintech के इश्यू का प्राइस बैंड 940-980 रुपए था और इसका लॉट साइज 15 शेयरों का है।

जिन लोगों को   PB Fintech के शेयर मिले हैं उनके डिमैट अकाउंट में यह लिस्टिंग के एक दिन पहले नजर आने लगेगा। इसके शेयरों की लिस्टिंग 15 नवंबर को है। जिन लोगों को इसके शेयर नहीं मिले हैं उनका पैसा भी लिस्टिंग के पहले आ जाएगा।

क्या आपको शेयर और रिफंड दोनों नहीं मिला? 

अगर 10 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट हुआ और आपको शेयर और पैसे नहीं मिले हैं तो घबराने की बात नहीं है। क्योंकि आम तौर पर ये पैसे अलॉटमेंट के दूसरे दिन तक अकाउंट में आता है। लेकिन किसी भी हालत में यह पैसा शेयरों की लिस्टिंग से पहले आपके अकाउंट में आ जाएगा।

PB Fintech के IPO की रजिस्ट्रार कंपनी Link Intime India Private Limited है। अगर आपने भी इसके IPO में पैसा लगाया है तो अलॉटमेंट ऐसे चेक कर सकते हैं।

BSE के जरिए ऐसे चेक करें

सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें.

सब समाचार

+ और भी पढ़ें