Get App

एक और रियल एस्टेट कंपनी ला रही है IPO, रहेंगे ₹392 करोड़ के नए शेयर, SEBI के पास ड्राफ्ट किया जमा

Pranav Constructions IPO: के लिए सेंट्रम कैपिटल और पीएनबी इनवेस्टमेंट सर्विस बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 447.48 करोड़ रुपये रहा। वहीं शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 39.62 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 2:41 PM
एक और रियल एस्टेट कंपनी ला रही है IPO, रहेंगे ₹392 करोड़ के नए शेयर, SEBI के पास ड्राफ्ट किया जमा
मुंबई स्थित Pranav Constructions प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 78.40 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है।

Pranav Constructions IPO: रियल एस्टेट कंपनी प्रणव कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड ने IPO के जरिए फंड जुटाने का प्लान बनाया है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिए हैं। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, IPO में 392 करोड़ रुपये का नए शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर रवि रामलिंगम और एक इनवेस्टर शेयरहोल्डर निवेशक बायोऊर्जा इंडिया इंफ्रा की ओर से 28.57 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

मुंबई स्थित कंपनी प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 78.40 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज कम हो जाएगा। प्रणव कंस्ट्रक्शंस एक प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर है। यह विशेष रूप से मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई (MCGM) रीडेवलपमेंट सेगेमेंट में है। कंपनी किफायती, मिड, मास और आकांक्षी आवास खंडों को कवर करने वाले रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में विशेषता रखती है।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

शुक्रवार को दाखिल किए गए ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, प्रणव कंस्ट्रक्शंस अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 223.75 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सरकारी और वैधानिक मंजूरियां हासिल करने, अतिरिक्त FSI (फ्लोर स्पेस इंडेक्स) खरीदने, ऑल्टरनेट एकोमोडेशन के लिए सदस्यों को मुआवजा देने और कुछ अंडर कंस्ट्रक्शन और आगामी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के लिए हार्डशिप कंपंजेशन को लेकर करना चाहती है। इसके अलावा 74 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, भविष्य के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को हासिल करने और आय के एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट खर्चों को कवर करने के लिए किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें