Get App

शेयर बाजार में कत्लेआम से अछूता रहा प्राइमरी मार्केट, कंपनियों ने जनवरी-फरवरी में IPO से जुटाए रिकॉर्ड फंड

इस साल जनवरी और फरवरी में कंपनियों ने आईपीओ से रिकॉर्ड फंड जुटाए। सेकेंडरी मार्केट में लगातार बिकवाली करने वाले विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने आईपीओ मार्केट में जमकर निवेश किया। 2025 के पहले दो महीनों में 9 बड़ी कंपनियों ने आईपीओ से 15,723 करोड़ रुपये जुटाए

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 04, 2025 पर 12:12 PM
शेयर बाजार में कत्लेआम से अछूता रहा प्राइमरी मार्केट, कंपनियों ने जनवरी-फरवरी में IPO से जुटाए रिकॉर्ड फंड
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने जनवरी और फरवरी में प्राइमरी मार्केट में जमकर निवेश किया।

स्टॉक मार्केट के लिए साल 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। जनवरी और फरवरी में बाजार में बड़ी गिरावट आई। लेकिन, प्राइमरी मार्केट के लिए 2025 की शुरुआत शानदार रही है। जनवरी और फरवरी में प्राइमरी यानी आईपीओ मार्केट से कंपनियों ने रिकॉर्ड फंड जुटाए। इससे पहले किसी साल की शुरुआत में कंपनियों ने प्राइमरी मार्केट से इतना पैसा नहीं जुटाया था। 2025 के पहले दो महीनों में 9 बड़ी कंपनियों ने आईपीओ से 15,723 करोड़ रुपये जुटाए। 40 SME ने आईपीओ से करीब 1,804 करोड़ रुपये जुटाए।

विदेशी फंडों ने आईपीओ में जमकर किया निवेश

2024 के पहले दो महीनों में 16 बड़ी कंपनियों ने IPO से करीब 10,763 करोड़ रुपये जुटाए थे। 34 SME ने 1,140 करोड़ रुपये जुटाए थे। 2023 के शुरुआती दो महीनों में किसी बड़ी कंपनी का आईपीओ नहीं आया था। हालांकि, 21 SME ने करीब 340 करोड़ रुपये जुटाए थे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस साल जनवरी और फरवरी में आईपीओ से ज्यादा पैसे जुटाने की बड़ी वजह प्राइमरी मार्केट में विदेशी फंडों की ज्यादा दिलचस्पी है।

FIIs ने जनवरी और फरवरी में सेकेंडरी मार्केट में बिकवाली की

सब समाचार

+ और भी पढ़ें