Get App

इस हफ्ते फिर से IPO की बहार, मेनबोर्ड के 6 और SME सेगमेंट के 3 इश्यू होंगे लॉन्च

प्राइमरी मार्केट में लगातार दूसरे हफ्ते हलचल तेज रहेगी। 16 दिसंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में मेनबोर्ड सेगमेंट के 6 IPO आएंगे, जबकि SME सेक्शन के 3 पब्लिक इश्यू की एंट्री होगी। मेनबोर्ड के IPO की लिस्ट में जिन कंपनियों के नाम शामिल हैं, उनमें DAM कैपिटल एडवाइजर्स कॉनकोर्ड, एनवायरो सिस्टम्स, ट्रांसरेल लाइटिंग, सनातन टेक्सटाइल्स, वेंटिव हॉस्पिटैलिटी और ममता मशीनरी शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 8:39 AM
इस हफ्ते फिर से IPO की बहार, मेनबोर्ड के 6 और SME सेगमेंट के 3 इश्यू होंगे लॉन्च
प्राइमरी मार्केट में लगातार दूसरे हफ्ते हलचल तेज रहेगी।

IPOs This Week: प्राइमरी मार्केट में लगातार दूसरे हफ्ते हलचल तेज रहेगी। 16 दिसंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में मेनबोर्ड सेगमेंट के 6 IPO आएंगे, जबकि SME सेगमेंट के 3 पब्लिक इश्यू की एंट्री होगी। हम आपको यहां इन इश्यू के बारे में बता रहे हैं।

DAM कैपिटल एडवाइजर्स का IPO

इस इनवेस्टमेंट बैंक का पहला पब्लिक इश्यू 19 दिसंबर को लॉन्च होगा, जबकि 23 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इसके तहत प्रमोटर और इनवेस्टर्स ऑफर फॉर सेल के तहत 2.96 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे।

कॉनकोर्ड एनवायरो सिस्टम्स का IPO

वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली यह कंपनी भी अपना IPO 19 दिसंबर को लॉन्च करेगी। इस IPO में 175 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत 46.40 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। यह इश्यू 23 दिसंबर को बंद हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें