Priority Jewels IPO: मुंबई की ज्वैलरी कंपनी प्रायोरिटी ज्यूल्स ने कर्ज कम करने के लिए IPO के जरिए पैसे जुटाने का प्लान बनाया है। कंपनी ने इसके लिए 30 अप्रैल को SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए। IPO में केवल 54 लाख नए शेयर जारी होंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। प्रायोरिटी ज्यूल्स, डायमंड स्टडेड गोल्ड और प्लेटिनम फाइन ज्वैलरी बनाती है। कंपनी भारत में इंडिपेंडेंट ज्वैलर्स और ज्वैलरी चेन्स को सोने और प्लेटिनम के गहने डायरेक्ट बेचती है। इनमें कैरेटलेन ट्रेडिंग, कल्याण ज्वैलर्स, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, त्रिभुवनदास भीमजी जावेरी और सेनको गोल्ड शामिल हैं।