Get App

Pyramid Technoplast IPO : 18 अगस्त को खुलेगा 153 करोड़ का आईपीओ, निवेश से पहले जानिए रिस्क फैक्टर्स समेत तमाम डिटेल

Pyramid Technoplast IPO : इस आईपीओ में निवेशक 22 अगस्त तक निवेश कर सकेंगे। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू एक दिन पहले यानी 17 अगस्त को खुल जाएगा। कंपनी ने 151-166 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का इरादा इस आईपीओ के जरिए 153 करोड़ रुपये जुटाने का है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Aug 17, 2023 पर 3:15 PM
Pyramid Technoplast IPO : 18 अगस्त को खुलेगा 153 करोड़ का आईपीओ, निवेश से पहले जानिए रिस्क फैक्टर्स समेत तमाम डिटेल
इंडस्ट्रियल पैकेजिंग कंपनी पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का आईपीओ कल यानी 18 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Pyramid Technoplast IPO : इंडस्ट्रियल पैकेजिंग कंपनी पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का आईपीओ कल यानी 18 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। SBFC फाइनेंस, कॉनकॉर्ड बायोटेक और TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के बाद यह इस महीने का चौथा पब्लिक इश्यू होगा। इस आईपीओ में निवेशक 22 अगस्त तक निवेश कर सकेंगे। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू एक दिन पहले यानी 17 अगस्त को खुल जाएगा। कंपनी ने इश्यू के लिए 151-166 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का इरादा इस आईपीओ के जरिए 153 करोड़ रुपये जुटाने का है।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

पॉलिमर ड्रम जैसे पॉलिमर-बेस्ड मोल्डेड प्रोडक्ट्स के बनाने वाली कंपनी ने लोवल प्राइस बैंड पर 139.22 करोड़ रुपये और अपर प्राइस बैंड पर 153.05 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसका कुल इश्यू साइज 92,20,000 शेयर है। इसमें 55,00,000 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, 37,20,000 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी।

निवेशक कम से कम 90 इक्विटी शेयरों के लॉट में और उसके बाद 90 शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,940 रुपये का निवेश करना होगा। अधिकतम 13 लॉट के लिए निवेश किया जा सकेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें