Quadrant Future Tek IPO: ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम बनाने वाली क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक ने IPO के जरिए 290 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। यह नए साल 2025 का पहला पब्लिक इश्यू होगा और 7 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। IPO की क्लोजिंग 9 जनवरी को होगी। एंकर इनवेस्टर 6 जनवरी बोली लगा सकेंगे। IPO बंद होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 10 जनवरी को फाइनल होगा और शेयर बाजार में लिस्टिंग 14 जनवरी 2025 को होगी।
