Get App

Quality Power Electrical Equipments IPO 14 फरवरी से, रहेंगे ₹225 करोड़ के नए शेयर

Quality Power Electrical Equipments IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। पैंटोमैथ कैपिटल एडवायजर्स एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 08, 2025 पर 11:34 AM
Quality Power Electrical Equipments IPO 14 फरवरी से, रहेंगे ₹225 करोड़ के नए शेयर
Quality Power Electrical Equipments के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 24 फरवरी को होगी।

Quality Power Electrical Equipments IPO: हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशंस की पेशकश करने वाली क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का पब्लिक इश्यू 14 फरवरी को खुलने वाला है। कंपनी ने 6 फरवरी को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया। IPO में एंकर निवेशक 13 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। वहीं इश्यू की क्लोजिंग 18 फरवरी को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड कितना होगा, इसकी डिटेल अभी सामने नहीं आई है।

पब्लिक इश्यू बंद होने के बाद अलॉटमेंट 20 फरवरी को फाइनल होगा। इसके बाद क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 24 फरवरी को होगी। IPO में 225 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर चित्रा पांडियन की ओर से 1.49 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट, पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और ऑटोमेशन सेक्टर्स में पावर प्रोडक्ट्स और समाधानों के प्रोविजन में विशेषज्ञता रखती है। साथ ही लार्ज स्केल रिन्यूएबल्स जैसे उभरते एप्लीकेशंस के लिए तैयार किए गए इक्विपमेंट और समाधान भी उपलब्ध कराती है। कंपनी के प्रमोटर थलवैदुरई पांडियन, चित्रा पांडियन, भरणीधरन पांडियन और पांडियन फैमिली ट्रस्ट हैं। क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंटके लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया), हिताची एनर्जी इंडिया और जीई वर्नोवा T&D इंडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें