Quality Power Electrical Equipments IPO: हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशंस की पेशकश करने वाली क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का पब्लिक इश्यू 14 फरवरी को खुलने वाला है। कंपनी ने 6 फरवरी को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया। IPO में एंकर निवेशक 13 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। वहीं इश्यू की क्लोजिंग 18 फरवरी को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड कितना होगा, इसकी डिटेल अभी सामने नहीं आई है।