Pine Labs IPO Listing: मर्चेंट कॉमर्स प्लेटफॉर्म पाइन लैब्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा तो पूरा भर भी नहीं पाया था और ओवरऑल इसे 2 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹221 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹242.00 और NSE पर भी ₹242.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 9.50% का लिस्टिंग गेन (Pine Labs Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह ₹247.30 (Pine Labs Share Price) पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 11.90% मुनाफे में हैं। एंप्लॉयीज अधिक फायदे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर ₹21 के डिस्काउंट पर मिला है।
