IPO News: जून महीना मानसूनी बारिश का है, और इस बार आईपीओ की भी जमकर बारिश हुई। मेनबोर्ड ही नहीं, इस महीने एसएमई सेगमेंट में भी शानदार रौनक रही। मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर एंट्री की तैयारी में जुटी कंपनियों की बात करें तो आठ कंपनियों के ₹17,688 करोड़ के आईपीओ आए जो छह महीने में सबसे अधिक है। वहीं दूसरी तरफ एसएमई सेगमेंट की बात करें तो 30 कंपनियों के करीब ₹1329 करोड़ के आईपीओ आए जोकि नौ महीने में सबसे अधिक है। हालांकि एनालिस्ट्स इस बात को लेकर आगाह कर रहे हैं कि कोई भी बड़ा आईपीओ आता है और लिस्टिंग कमजोर रहती है तो सेकंडरी मार्केट में भी रौनक फीकी पड़ सकती है। इस महीने आईपीओ की बारिश में भी निवेशकों का रिस्पांस जबरदस्त नहीं रहा क्योंकि इस पर अधिक मूल्यांकन और कमाई की कमजोर संभावनाओं से जुड़ी चिंताओं ने असर डाला।
