Get App

IPO News: 38 कंपनियों के ₹19000 करोड़ के आईपीओ, जून की इस बारिश पर एक्सपर्ट्स ने किया सतर्क

IPO News: इस महीने आईपीओ की जमकर बारिश हुई और अब भी यह बारिश जारी है। जून महीने में मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने के लिए आठ बड़ी कंपनियों और 30 छोटी-मंझली कंपनियों (SME) के आईपीओ आए। जानिए कि आईपीओ मार्केट में इस रौनक की वजह क्या है और एक्सपर्ट्स का इस रौनक के बने रहने को लेकर क्या रुझान है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 1:53 PM
IPO News: 38 कंपनियों के ₹19000 करोड़ के आईपीओ, जून की इस बारिश पर एक्सपर्ट्स ने किया सतर्क
इस महीने जून में सबसे बड़ा ₹12,500 करोड़ का आईपीओ एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services) ने लाया।

IPO News: जून महीना मानसूनी बारिश का है, और इस बार आईपीओ की भी जमकर बारिश हुई। मेनबोर्ड ही नहीं, इस महीने एसएमई सेगमेंट में भी शानदार रौनक रही। मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर एंट्री की तैयारी में जुटी कंपनियों की बात करें तो आठ कंपनियों के ₹17,688 करोड़ के आईपीओ आए जो छह महीने में सबसे अधिक है। वहीं दूसरी तरफ एसएमई सेगमेंट की बात करें तो 30 कंपनियों के करीब ₹1329 करोड़ के आईपीओ आए जोकि नौ महीने में सबसे अधिक है। हालांकि एनालिस्ट्स इस बात को लेकर आगाह कर रहे हैं कि कोई भी बड़ा आईपीओ आता है और लिस्टिंग कमजोर रहती है तो सेकंडरी मार्केट में भी रौनक फीकी पड़ सकती है। इस महीने आईपीओ की बारिश में भी निवेशकों का रिस्पांस जबरदस्त नहीं रहा क्योंकि इस पर अधिक मूल्यांकन और कमाई की कमजोर संभावनाओं से जुड़ी चिंताओं ने असर डाला।

जून में कौन-कौन सी कंपनियों ने लाए बड़े IPO

इस महीने जून में सबसे बड़ा ₹12,500 करोड़ का आईपीओ एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services) ने लाया। इसके अलावा कल्पतरू प्रोजेक्ट्स के (Kalpataru Projects) के ₹1,590 करोड़ और ओसवाल पम्प्स (Oswal Pumps) के ₹1,387 करोड़ के आईपीओ ने भी हलचल मचाई। इसके अलावा एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज, संभव स्टील ट्यूब्स और एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस के भी आईपीओ लाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें