Get App

Rayzon Solar IPO: ₹1500 करोड़ जुटाने की तैयारी, प्रमोटर नहीं बेचेंगे कोई हिस्सेदारी; सेबी के पास दाखिल किया ड्राफ्ट

Rayzon Solar IPO: रेजन सोलर ने ₹1,500 करोड़ का IPO लाने के लिए SEBI में ड्राफ्ट फाइल किया है। फंड से सूरत में TOPCon तकनीक आधारित यूनिट लगेगी। जानिए Rayzon Solar का बिजनेस क्या है और यह किन कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 11:41 PM
Rayzon Solar IPO: ₹1500 करोड़ जुटाने की तैयारी, प्रमोटर नहीं बेचेंगे कोई हिस्सेदारी; सेबी के पास दाखिल किया ड्राफ्ट
2017 में परिचालन शुरू करने वाली रेजन सोलर फिलहाल गुजरात में दो प्लांट संचालित करती है।

Rayzon Solar IPO: गुजरात स्थित सोलर फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल निर्माता रेजन सोलर (Rayzon Solar) ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। कंपनी ₹1,500 करोड़ का फंड जुटाने के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने जा रही है। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, यानी इसमें प्रमोटर्स या मौजूदा शेयरधारकों द्वारा कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं शामिल है।

सूरत में लगेगी नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

रेजन सोलर IPO से जुटाई जाने वाली राशि में से ₹1,265 करोड़ का इस्तेमाल सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए करेगी। 3.5 गीगावॉट क्षमता वाली यह यूनिट कंपनी अपनी सब्सिडियरी Rayzon Energy के माध्यम से सूरत (गुजरात) में लगाएगी। यह यूनिट TOPCon (Tunnel Oxide Passivated Contact) टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी और इसे वित्त वर्ष 2026-27 (FY27) तक चालू करने का प्रस्ताव है।

प्री-IPO राउंड में ₹300 करोड़ जुटाने की योजना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें