एंटीक ब्राइडल गोल्ड ज्वैलरी बनाने वाली RBZ Jewellers का IPO 19 दिसंबर को खुल रहा है। कंपनी ने इसके लिए 95-100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। इस पब्लिक इश्यू की मदद से RBZ Jewellers 100 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। एंकर निवेशकों के लिए IPO में बोली 18 दिसंबर को लगाई जा सकेगी। इश्यू की क्लोजिंग डेट 21 दिसंबर है। IPO में 1 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी होंगे और OFS (Offer for Sale) नहीं होगा। सितंबर 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर 7.9 करोड़ रुपये का वर्किंग कैपिटल लोन, 6.5 करोड़ रुपये का वर्किंग कैपिटल टर्म लोन (सिक्योर्ड) और 5.32 करोड़ रुपये का अनसिक्योर्ड लोन शामिल है।
