Reliance Jio IPO: मुकेश अंबानी ने अपने टेलीकॉम बिजनेस जियो को 2025 में मुंबई में लिस्ट करने का लक्ष्य रखा है। एनालिस्ट्स के मुताबिक इसका वैल्यूएशन 100 अरब डॉलर से अधिक है। वे अपनी रिटेल यूनिट का आईपीओ बहुत बाद में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। इस मामले से परिचित दो लोगों ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को यह जानकारी दी है। इसके पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक अंबानी ने 2019 में कहा था कि रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल पांच साल के भीतर लिस्टिंग की ओर बढ़ेंगे।