Sai Life Sciences IPO: साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ को आज 11 दिसंबर को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन अब तक यह इश्यू 84 फीसदी सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 3.28 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 3.88 करोड़ शेयर हैं। BSE के आंकड़ों के मुताबिक अब तक इसमें सबसे ज्यादा दांव क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने लगाया है। आईपीओ खुलने से पहले 63 एंकर निवेशकों से इसने 912.79 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 3,042.62 करोड़ रुपये जुटाने का है।