Get App

सम्वत 2079 में आईपीओ मार्केट से निवेशकों की बंपर कमाई, लिस्टिंग के बाद 7 कंपनियों के शेयरों ने दिए 100 फीसदी रिटर्न

पिछले साल की दिवाली के बाद से 56 कंपनियों के आईपीओ बाजार में आए। 7 कंपनियों के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद से 100 फीसदी रिटर्न दिया है। 9 का रिटर्न 50-100 फीसदी रहा है। 26 कंपनियों के स्टॉक्स का रिटर्न 10-49 फीसदी के बीच रहा है। Kaynes Technology के स्टॉक्स 17 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। अभी इस कंपनी के शेयरों में इश्यू प्राइस के मुकाबले 296 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2023 पर 3:39 PM
सम्वत 2079 में आईपीओ मार्केट से निवेशकों की बंपर कमाई, लिस्टिंग के बाद 7 कंपनियों के शेयरों ने दिए 100 फीसदी रिटर्न
जनवरी 2023 के बाद आईपीओ मार्केट में सुस्ती आई थी। फिर मार्च से आईपीओ मार्केट में रौनक बढ़ने लगी। मार्च के आखिर से सेकेंडरी मार्केट ने भी चढ़ना शुरू किया था।

सम्वत 2079 (Samvat 2079) IPO के लिहाज से अच्छा रहा है। पिछले साल दिवाली के बाद से अब तक आए आईपीओ से निवेशकों ने बंपर कमाई की है। पिछले साल की दिवाली के बाद से 56 कंपनियों के आईपीओ बाजार में आए। इनस कंपनियों ने 47,890 करोड़ रुपये जुटाए। इनमें से 48 कंपनियों के शेयरों में इश्यू प्राइस से ऊपर कारोबार हो रहा है। प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। 7 कंपनियों के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद से 100 फीसदी रिटर्न दिया है। 9 का रिटर्न 50-100 फीसदी रहा है। 26 कंपनियों के स्टॉक्स का रिटर्न 10-49 फीसदी के बीच रहा है।

जनवरी से आईपीओ मार्केट में आई थी सुस्ती

हालांकि, जनवरी 2023 के बाद आईपीओ मार्केट में सुस्ती आई थी। फिर मार्च से आईपीओ मार्केट में रौनक बढ़ने लगी। मार्च के आखिर से सेकेंडरी मार्केट ने भी चढ़ना शुरू किया था। 1 अप्रैल से अब तक Sensex और Nify का रिटर्न करीब 10 फीसदी रहा है। पिछली दिवाली से इस दिवाली तक आए 56 आईपीओ में से 38 आईपीओ मार्च के बाद आए।

मैन्युफैक्चरिंग से लेकर बैंकिंग आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें