Get App

Jinkushal Industries IPO: सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन 35 गुना हुआ सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP से मिल रहे शानदार लिस्टिंग गेन के संकेत!

Jinkushal Industries IPO: जिंकुशल इंडस्ट्रीज के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹115-121 प्रति शेयर तय किया गया है और यह 29 सितंबर यानी आज बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 30 सितंबर तक होने की उम्मीद है, जबकि लिस्टिंग 3 अक्टूबर को होने वाली है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 3:13 PM
Jinkushal Industries IPO: सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन 35 गुना हुआ सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP से मिल रहे शानदार लिस्टिंग गेन के संकेत!
रिटेल निवेशकों के हिस्से को 31.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है

Jinkushal Industries IPO: जिंकुशल इंडस्ट्रीज IPO के सब्सक्रिप्शन का आज अंतिम दिन है। सोमवार को बोली के तीसरे दिन शाम 2:10 बजे तक यह इश्यू 35 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 67.21 लाख शेयरों के ऑफर के मुकाबले 23.61 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इस इश्यू में सभी श्रेणियों के निवेशकों ने जबरदस्त रुचि दिखाई, जिससे अंतिम दिन सब्सक्रिप्शन का आंकड़ा काफी बढ़ गया। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का कोटा सबसे आगे रहा और 87.22 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों के हिस्से को 31.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए आरक्षित हिस्से को 3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बता दें कि कंपनी पहले ही एंकर निवेशकों से ₹35 करोड़ जुटा चुकी है।

जिंकुशल इंडस्ट्रीज के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹115-121 प्रति शेयर तय किया गया है और यह 29 सितंबर यानी आज बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 30 सितंबर तक होने की उम्मीद है, जबकि लिस्टिंग 3 अक्टूबर को होने वाली है।

कंपनी के बारे में जानिए

छत्तीसगढ़ बेस्ड यह कंपनी वैश्विक बाजारों में नई/कस्टमाइज्ड और पुरानी या नवीनीकृत निर्माण मशीनों के निर्यात व्यापार में लगी हुई है। कंपनी हाइड्रोलिक उत्खनन यंत्र, मोटर ग्रेडर, बैकेहो लोडर, व्हील लोडर, क्रेन और डामर पेवर जैसी मशीनों के निर्यात व्यापार में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी अब तक 1,500 से अधिक निर्माण मशीनों की आपूर्ति कर चुकी है, जिसमें 900 से अधिक नई और 600 से अधिक पुरानी या नवीनीकृत मशीनें शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें