Jinkushal Industries IPO: जिंकुशल इंडस्ट्रीज IPO के सब्सक्रिप्शन का आज अंतिम दिन है। सोमवार को बोली के तीसरे दिन शाम 2:10 बजे तक यह इश्यू 35 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 67.21 लाख शेयरों के ऑफर के मुकाबले 23.61 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इस इश्यू में सभी श्रेणियों के निवेशकों ने जबरदस्त रुचि दिखाई, जिससे अंतिम दिन सब्सक्रिप्शन का आंकड़ा काफी बढ़ गया। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का कोटा सबसे आगे रहा और 87.22 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों के हिस्से को 31.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए आरक्षित हिस्से को 3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बता दें कि कंपनी पहले ही एंकर निवेशकों से ₹35 करोड़ जुटा चुकी है।