WeWork India IPO: को-वर्किंग सेक्टर की कंपनी वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड सेट कर दिया है। पब्लिक इश्यू 3 अक्टूबर को खुल रहा है। इसमें 615-648 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगा सकेंगे। लॉट साइज 23 शेयर है। कंपनी IPO से 3000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। एंकर निवेशक 1 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। यह इश्यू 7 अक्टूबर को बंद होगा। अलॉटमेंट 8 अक्टूबर को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 10 अक्टूबर को होने की उम्मीद है।