Get App

WeWork India IPO: 3 अक्टूबर से इस भाव पर लगा सकेंगे बोली, ₹3000 करोड़ का है इश्यू; कब होगी लिस्टिंग

WeWork India IPO में नए शेयर जारी नहीं होंगे। लिहाजा वीवर्क इंडिया को कोई कमाई नहीं होगी। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 11:05 AM
WeWork India IPO: 3 अक्टूबर से इस भाव पर लगा सकेंगे बोली, ₹3000 करोड़ का है इश्यू; कब होगी लिस्टिंग
WeWork India के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 10 अक्टूबर को होने की उम्मीद है।

WeWork India IPO: को-वर्किंग सेक्टर की कंपनी वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड सेट कर दिया है। पब्लिक इश्यू 3 अक्टूबर को खुल रहा है। इसमें 615-648 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगा सकेंगे। लॉट साइज 23 शेयर है। कंपनी IPO से 3000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। एंकर निवेशक 1 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। यह इश्यू 7 अक्टूबर को बंद होगा। अलॉटमेंट 8 अक्टूबर को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 10 अक्टूबर को होने की उम्मीद है।

ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, IPO में केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। इसके तहत 4.63 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। प्रमोटर समूह की कंपनी एंबेसी बिल्डकॉन एलएलपी 3.54 करोड़ शेयर और निवेशक 1 एरियल वे टेनेंट लिमिटेड 1.089 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। 1 एरियल वे टेनेंट, वीवर्क ग्लोबल का हिस्सा है। वर्तमान में, एंबेसी ग्रुप के पास वीवर्क इंडिया में लगभग 76.21 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वीवर्क ग्लोबल के पास 23.45 प्रतिशत हिस्सेदारी है। IPO में नए शेयर जारी नहीं होंगे। लिहाजा वीवर्क इंडिया को IPO से कोई कमाई नहीं होगी।

IPO में कितना हिस्सा रिजर्व

WeWork India IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, बुक ​रनिंग लीड मैनेजर है। MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रजिस्ट्रार है। कंपनी के प्रमोटर्स में जितेंद्र मोहनदास विरवानी, करन विरवानी और एंबेसी बिल्डकॉन LLP शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें