Get App

Groww के IPO को SEBI से मिली मंजूरी, सबसे बड़े स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म की लिस्टिंग का रास्ता साफ

Groww IPO: मार्केट रेगुलेटर SEBI ने Groww के IPO को मंजूरी दी है। Groww ने 26 मई को SEBI के प्री-फाइलिंग मैकेनिज्म के तहत गोपनीय रूप से IPO फाइल किया था। वैल्यूएशन समेत पूरी डिटेल के लिए पढ़ें यह खबर।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 7:54 PM
Groww के IPO को SEBI से मिली मंजूरी, सबसे बड़े स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म की लिस्टिंग का रास्ता साफ
Groww देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है।

Groww IPO: स्टॉक ब्रोकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म Groww को मार्केट रेगुलेटर SEBI से IPO लाने की मंजूरी मिल गई है। इस कदम के साथ कंपनी करीब 1 अरब डॉलर तक जुटा सकती है, जिससे इस फिनटेक का वैल्यूएशन 7 से 8 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। यह भारत के स्टार्टअप और फाइनेंशियल सर्विसेज के इकोसिस्टम के लिए एक बड़ा मील का पत्थर होगा।

मई में की थी फाइलिंग

Groww ने 26 मई को SEBI के प्री-फाइलिंग मैकेनिज्म के तहत गोपनीय रूप से IPO फाइल किया था। मनीकंट्रोल ने 15 मई को एक्सक्लूसिव रिपोर्ट किया था कि कंपनी SEBI में फाइलिंग की तैयारी कर रही थी। साथ ही प्री-IPO फंडिंग राउंड में निवेशकों से नई पूंजी जुटाने के लिए बातचीत भी कर रही थी।

Groww का प्लान अपनी इक्विटी शेयरों (फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर) को NSE और BSE मेनबोर्ड पर लिस्ट करने का है। हालांकि, इश्यू साइज, फ्रेश इश्यू और ऑफर-फॉर-सेल (OFS) हिस्से की डिटेल अभी सामने नहीं आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें