IPO Update: SEBI ने पिछले हफ्ते ल्यूमिनो इंडस्ट्रीज (Lumino Industries), एमएंडबी इंजीनियरिंग (M&B Engineering) और सनशाइन पिक्चर्स (Sunshine Pictures) के IPO को लेकर मंजूरी दे दी है। SEBI ने 9 जून को लुमिनो इंडस्ट्रीज, 11 जून को एमएंडबी इंजीनियरिंग और 13 जून को सनशाइन पिक्चर्स के ड्राफ्ट पेपर्स पर 'ऑब्जर्वेशन लेटर' जारी किया है। 'ऑब्जर्वेशन लेटर' जारी होने के बाद कंपनी अगले एक साल के भीतर अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है।
