Upcoming IPO: एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज (Ellenbarrie Industrial Gases ), वरिंदरा कंस्ट्रक्शन्स (Varindera Constructions) और संभव स्टील ट्यूब्स (Sambhv Steel Tubes) अपना आईपीओ लाने जा रही है। इन कंपनियों के ड्राफ्ट पेपर्स को मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गई है। SEBI के अनुसार संभव स्टील ट्यूब्स को 21 जनवरी, एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज को 22 जनवरी और वरिंदरा कंस्ट्रक्शन्स को 23 जनवरी को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया गया है। SEBI के नियमों के मुताबिक ऑब्जर्वेशन लेटर मिलने का मतलब है कि कंपनी अगले एक साल के भीतर IPO लॉन्च कर सकती है।