Get App

Upcoming IPO: तीन कंपनियों के आईपीओ को SEBI की मंजूरी, मैनेजमेंट ने बताया पूरा प्लान

Upcoming IPO: कोलकाता स्थित इंडस्ट्रियल गैस कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 18 सितंबर 2024 को सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं। इसके तहत 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाने हैं। वहीं, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.44 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2025 पर 10:12 PM
Upcoming IPO: तीन कंपनियों के आईपीओ को SEBI की मंजूरी, मैनेजमेंट ने बताया पूरा प्लान
Upcoming IPO: तीन कंपनियों के आईपीओ को SEBI की मंजूरी मिल गई है।

Upcoming IPO: एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज (Ellenbarrie Industrial Gases ), वरिंदरा कंस्ट्रक्शन्स (Varindera Constructions) और संभव स्टील ट्यूब्स (Sambhv Steel Tubes) अपना आईपीओ लाने जा रही है। इन कंपनियों के ड्राफ्ट पेपर्स को मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गई है। SEBI के अनुसार संभव स्टील ट्यूब्स को 21 जनवरी, एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज को 22 जनवरी और वरिंदरा कंस्ट्रक्शन्स को 23 जनवरी को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया गया है। SEBI के नियमों के मुताबिक ऑब्जर्वेशन लेटर मिलने का मतलब है कि कंपनी अगले एक साल के भीतर IPO लॉन्च कर सकती है।

Ellenbarrie Industrial Gases IPO

कोलकाता स्थित इंडस्ट्रियल गैस कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 18 सितंबर 2024 को सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं। इसके तहत 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाने हैं। वहीं, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.44 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। प्रमोटर पदम कुमार अग्रवाल और वरुण अग्रवाल सेलिंग शेयरहोल्डर होंगे।

एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज पूर्वी और दक्षिण भारत में प्रमुख औद्योगिक गैस निर्माता होने का दावा करती है। यह पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में स्थापित विनिर्माण क्षमता के मामले में मार्केट लीडर है। कंपनी प्री-IPO राउंड में ₹80 करोड़ जुटाने पर विचार कर रही है। अगर कंपनी प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाने में सफल होती है, तो यह राशि फ्रेश इश्यू के कुल साइज से घटा दी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें