CMS इंफो सिस्टम्स (CMS Info Systems) ने आईपीओ (IPO) के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कराए थे, जिस पर सेबी ने अब अपना अंतिम ऑब्जर्वेशन (final observations) जारी कर दिया है। इस ऑब्जर्वेशन को पिछले हफ्ते 29 अक्टूबर को जारी किया गया। सेबी ने एक बयान में यह जानकरी दी है। किसी भी कंपनी के आईपीओ लाने से पहले यह अंतिम चरण होता है।