Get App

IPO में लगाने पड़ेंगे अब 2 लाख रुपये? SEBI ने 6 नए नियम लागू करने का रखा प्रस्ताव

SME IPO Rules: SEBI ने जो सबसे बड़ा प्रस्ताव रखा है, वो यह है कि SME IPO में आवेदन की न्यूनतम राशि को अब 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि SME IPOs में बोली लगाने वाले छोटे निवेशकों की संख्या में पिछले कुछ सालों के दौरान जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 20, 2024 पर 4:10 PM
IPO में लगाने पड़ेंगे अब 2 लाख रुपये? SEBI ने 6 नए नियम लागू करने का रखा प्रस्ताव
Sebi ने प्रस्ताव दिया है कि SME IPO का न्यूनतम इश्यू साइज ₹10 करोड़ होना चाहिए

SME IPO Rules: अगर आपके पास 2 लाख रुपये हैं, तभी आप SME IPO में पैसा लगा पाएंगे! सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी Sebi ने कुछ ऐसे ही नए नियम लागू करने का प्रस्ताव रखा है। SEBI का मानना है कि इस कदम से छोटे निवेशक IPO मार्केट से दूर हट जाएंगे और सिर्फ वहीं निवेशक बने रहेंगे, जिनकी जोखिम उठाने की क्षमता अधिक होगी और उनके पास सही जानकारी होगी। SEBI ने और कौन-कौन से नियम बदलने का प्रस्ताव रखा है, आइए जानते हैं-

1. न्यूनतम आवेदन राशि को किया जाएगा दोगुना

SEBI ने जो सबसे बड़ा प्रस्ताव रखा है, वो यह है कि SME IPO में आवेदन की न्यूनतम राशि को अब 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि SME IPOs में बोली लगाने वाले छोटे निवेशकों की संख्या में पिछले कुछ सालों के दौरान जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।

FY22 में एक SME IPO को जहां औसतन 4 गुना सब्सक्रिप्शन मिलते थे, वहीं FY24 में यह बढ़कर करीब 245 गुना पर पहुंच गया। SME IPOs के साथ दिक्कत यह होती है कि इनके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं होती है, ऐसे में इनमें जोखिम ज्यादा होते हैं। लिस्टिंग के बाद अगर मार्केट का सेंटीमेंट बदला, तो छोटे निवेशकों ऐसे शेयरों में काफी लंबे समय के लिए फंस जाते हैं। SEBI यही चीज रोकना चाहता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें