Get App

एसएफसी इनवायरमेंटल ने आईपीओ के लिए दोबारा ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए, अब कंपनी का 150 करोड़ जुटाने का प्लान

एसएफसी इनवायरमेंटल आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 1.23 करोड़ शेयर बेचेंगे। कंपनी वेस्टवाटर ट्रीटमेंट, वेस्टवाटर रीसाइक्लिंग एंड रीयूज और सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट फील्ड्स जैसी सर्विसेज ऑफर करती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 11:00 PM
एसएफसी इनवायरमेंटल ने आईपीओ के लिए दोबारा ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए, अब कंपनी का 150 करोड़ जुटाने का प्लान
मार्च 2025 में खत्म फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का प्रॉफिट 152 करोड़ रुपये था।

एसएफसी इनवायरमेंटल टेक्नोलॉजीज ने 25 अगस्त को सेबी के पास दोबारा ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए हैं। कंपनी आईपीओ से पैसे जुटाना चाहती है। यह कंपनी वेस्टवाटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। इस आईपीओ में कंपनी 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 1.23 करोड़ शेयर बेचेंगे।

प्री-आईपीओ राउंड में 30 करोड़ जुटाने का प्लान

कंपनी ने प्री-आईपीओ राउंड में 30 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने का प्लान बनाया है। अगर कंपनी यह पैसा जुटा लेती है तो कंपनी के फ्रेश इश्यू साइज में इतने अमाउंट की ही कमी आ सकती है। पहले कंपनी ने नए शेयर जारी कर 185 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया था। तब उसने ओएफएस कंपोनेंट को बढ़ाकर 1.08 करोड़ शेयर कर दिया था। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी कंपनी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर्स सेबी के पास फाइल किए थे।

मार्च में ड्राफ्ट पेपर्स वापस ले लिए थे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें