Get App

Shanti Gold IPO: 1 अगस्त को मार्केट में होगी एंट्री, कितना मिलेगा लिस्टिंग गेन? जानिए एक्सपर्ट से

Shanti Gold IPO: शांति गोल्ड इंटरनेशनल का IPO 1 अगस्त को लिस्ट होगा। ₹360 करोड़ के इश्यू को 80.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एक्सपर्ट से जानिए कि लिस्टिंग पर कितना मुनाफा मिल सकता है और क्या इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करना सही होगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 8:39 PM
Shanti Gold IPO: 1 अगस्त को मार्केट में होगी एंट्री, कितना मिलेगा लिस्टिंग गेन? जानिए एक्सपर्ट से
शांति गोल्ड इंटरनेशनल 22 कैरेट CZ कास्टिंग गोल्ड ज्वेलरी के निर्माण में माहिर है।

Shanti Gold IPO: शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर 1 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने जा रहे हैं। इससे पहले कंपनी का ₹360 करोड़ का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) निवेशकों के बीच भारी उत्साह के साथ पूरा हुआ। 25 से 29 जुलाई तक खुले इस इश्यू को 80.80 गुना सब्सक्राइब किया गया, जो हालिया समय की सबसे मजबूत प्रतिक्रिया में से एक है।

ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड

शेयरों की लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में इसकी अच्छी मांग देखी जा रही है। Investorgain के मुताबिक, शांति गोल्ड का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹34 चल रहा है, जो 17.09% की संभावित लिस्टिंग गेन की ओर संकेत करता है।

Shanti Gold के आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹189-₹199 प्रति शेयर के बैंड में तय किया गया था। IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी जयपुर में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने, कर्ज चुकाने और अन्य कॉरपोरेट पर्पज के लिए करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें