Get App

Shiprocket ने 2025 में IPO लाने के लिए शुरू की तैयारी, 2000-2400 करोड़ रुपये जुटा सकती है कंपनी

Shiprocket IPO: एक सूत्र ने कहा, डील पर काम शुरू हो गया है। अभी शुरुआती दिन हैं और साइज और स्ट्रक्चर को फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन अब तक योजना 2000-2500 करोड़ रुपये के बीच जुटाने की है। इसमें कई निवेशक हैं और इस इश्यू में मुख्य रूप से OFS या ऑफर फॉर सेल शामिल होने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2024 पर 11:27 PM
Shiprocket ने 2025 में IPO लाने के लिए शुरू की तैयारी, 2000-2400 करोड़ रुपये जुटा सकती है कंपनी
Shiprocket IPO: लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स शिपिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी शिपरॉकेट आईपीओ के जरिए फंड जुटाने की योजना बना रही है।

Shiprocket IPO: लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स शिपिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी शिपरॉकेट आईपीओ के जरिए फंड जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने 2025 में आईपीओ लाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले से जुड़े कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। इस कंपनी में Zomato और Temasek जैसी कंपनियों का निवेश है। कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 2000-2400 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके लिए बुलाई गई शुरुआती बैठक में मुख्य योजनाओं और आईपीओ के लिए रोडमैप के साथ-साथ एडवाइजर्स की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों पर चर्चा की।

2000-2500 करोड़ रुपये जुटा सकती है कंपनी

एक सूत्र ने कहा, "डील पर काम शुरू हो गया है। अभी शुरुआती दिन हैं और साइज और स्ट्रक्चर को फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन अब तक योजना 2000-2500 करोड़ रुपये के बीच जुटाने की है। इसमें कई निवेशक हैं और इस इश्यू में मुख्य रूप से OFS या ऑफर फॉर सेल शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें जरूरत पड़ने पर एक फ्रेश इश्यू कंपोनेंट भी शामिल होगा।"

दो अन्य सूत्रों ने भी डील की शुरुआत की पुष्टि की और उनमें से एक ने कहा, "एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल और बोफा सिक्योरिटीज इस इश्यू पर काम करने वाले इनवेस्टर बैंक हैं।" सभी सूत्रों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर यह जानकारी दी। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ईमेल क्वेरी भेजी गई है, लेकिन शिपरॉकेट से अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। बैंकों से तत्काल प्रतिक्रिया के लिए भी संपर्क नहीं किया जा सका। जवाब मिलते ही उसे इस स्टोरी में अपडेट कर दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें