Shiprocket IPO: लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स शिपिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी शिपरॉकेट आईपीओ के जरिए फंड जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने 2025 में आईपीओ लाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले से जुड़े कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। इस कंपनी में Zomato और Temasek जैसी कंपनियों का निवेश है। कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 2000-2400 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके लिए बुलाई गई शुरुआती बैठक में मुख्य योजनाओं और आईपीओ के लिए रोडमैप के साथ-साथ एडवाइजर्स की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों पर चर्चा की।
