Bajaj Housing Finance IPO: बजाज ग्रुप की एक और कंपनी लिस्ट होने वाली है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका आज खुल गया है। मॉर्गन स्टैनले, नोमुरा, जेपीमॉर्गन और इनवेस्को जैसे 104 एंकर निवेशकों से यह 1,758 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। इन्हें 70 रुपये के भाव पर 25.11 करोड़ शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 56.70 रुपये यानी 81 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। इससके आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹66-₹70 है।