Cyient DLM IPO: दिग्गज आईटी कंपनी Cyient की सब्सिडियरी Cyient DLM के आईपीओ में पैसे लगाने का कल शुक्रवार यानी 20 जून को आखिरी मौका है। खुदरा निवेशकों के दम पर 592 करोड़ रुपये का यह इश्यू अब तक 8.10 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। खुदरा निवेशकों को आरक्षित हिस्से को 25.71 गुना बोली मिली है। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर 108 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। नीचे इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स और एक्सपर्ट्स का रुझान दिया जा रहा है। इसकी पैरेंट कंपनी की बात करें तो यह घरेलू मार्केट में लिस्ट है और इस साल यह करीब 81 फीसदी मजबूत हुआ है।
Cyient DLM IPO की डिटेल्स
592 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। निवेशक इसमें 250-265 रुपये के प्राइस बैंड और 56 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 15 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए 10 फीसदी आरक्षित है।
आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 5 जुलाई को फाइनल होगा। बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए 10 जुलाई का दिन तय है। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है। नए शेयरों को जारी कर जो पैसे कंपनी जुटाएगी, उसमें से 291 करोड़ रुपये से वर्किंग कैपिटल की बढ़ी हुई जरूरतें पूरी होंगी, 43.57 करोड़ रुपये से कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग, 160,9 करोड़ रुपये से कर्ज चुकाया जाएगा और 70 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अधिग्रहण में होगा। इसके अलावा इन पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में भी होगा।
Cyient DLM के बारे में डिटेल्स
यह कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, मेडिकल टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स को बिल्ड-टू-प्रिंट (B2P) और बिल्ड-टू-स्पेशिफिकेशन (B2S) जैसी कांट्रैक्ट मैनुफैक्चरिंग सर्विसेज मुहैया कराती है। यह प्रिंटेड सर्किट बोर्ड एसेंबली (PCBA), केबल हार्नेसेज के साथ-साथ कॉकपिट्स, इन-फ्लाइट सिस्टम्स, लैंडिंग सिस्टम्स और मेडिकल डायग्नोस्टिक इक्विपमेंट जैसे क्रिटिकल सेफ्टी सिस्टम्स में इस्तेमाल होने वाले बॉक्स बिल्ड्स की सप्लाई करती है। कंपनी की हनीवेल इंटरनेशनल, थेल्स ग्लोबल सर्विसेज एसएएस, एबीबी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और मोल्बिओ डायग्नोस्टिक्स के साथ लंबे समय से कारोबारी संबंध हैं। मैसूर, हैदराबाद और बेंगलुरु में इसके तीन प्लांट्स हैं।
कंपनी के सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 838.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके रेवेन्यू में एयरोस्पेस की 20 फीसदी, डिफेंस की 37.6 फीसदी, मेडिकल टेक्नोलॉजी की 16.3 फीसदी और इंडस्ट्रियल सेगमेंट की 25 फीसदी हिस्सेदारी है। मार्च 2023 के आंकड़ों के मुताबिक इसके टॉप-10 ग्राहकों से इसे 91.08 फीसदी रेवेन्यू मिलता है। वहीं मुनाफे की बात करें तो वित्त वर्ष 2020 में इसे 6.70 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था लेकिन अगले ही वित्त वर्ष इसे 11.81 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। इसके बाद वित्त वर्ष 2022 में इसे 39.80 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2023 में यह घटकर 31.73 करोड़ रुपये पर आ गया।
एक्सपर्ट्स का क्या है रुझान
कंपनियां तेजी से डिजिटल हो रही हैं तो Cyient DLM को इससे फायदा मिलेगा। इसकी ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है और आगे भी अच्छी ग्रोथ दिख रही है। स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट अनुभूति मिश्रा के मुताबिक इस इश्यू में शॉर्ट टर्म के साथ लॉन्ग टर्म के लिए भी पैसे लगा सकते हैं। Cyient DLM डेटा मैनेजमेंट सॉल्यूशन मुहैया कराती है।
केनरा बैंक सिक्योरिटीज का मानना है कि यह इश्यू आकर्षक वैल्यूएशन पर है जिसके चलते इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं और लिस्टिंग गेन भी हासिल कर सकते हैं। ब्रोकरेज को इस कंपनी पर इसलिए भरोसा है क्योंकि यह कंपनी पूरे वैल्यू चेन की जरूरतों को पूरा करती है, जिससे कंपनी को भविष्य में अपनी क्षमताओं को डाईवर्सिफाई करने में मदद मिलेगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।