Indogulf Cropsciences IPO: फसलों से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने वाली इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। आईपीओ खुलने से पहले 5 एंकर निवेशकों- एबेकस डाइवर्सिफाइड अल्फा फंड, विने ग्रोथ फंड, स्वयोम इंडिया अल्फा फंड, सनराइज इंवेस्टमेंट ट्रस्ट-सनराइज इंवेस्टमेंट अपॉर्च्यूनिटीज फंड और राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज से इसने ₹58.20 करोड़ जुटा लिए हैं। अब आज जब ₹200 करोड़ का यह आईपीओ खुला तो फिलहाल (खबर लिखे जाने के समय) यह 6% ही भर पाया है। यहां आईपीओ से जुड़ी, कंपनी की कारोबारी सेहत से जुड़ी डिटेल्स दी रही है और एक्सपर्ट का रुझान भी दिया जा रहा है।
