Get App

Indogulf Cropsciences IPO: ₹200 करोड़ के आईपीओ में पैसे लगाएं? ग्रे मार्केट और एक्सपर्ट से मिले ये संकेत

Indogulf Cropsciences IPO: इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज फसलों से जुड़े केमिकल्स से बनाती है। अब इसकी स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग की तैयारी है। आज इसका ₹200 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। पैसे लगाने से पहले चेक करें आईपीओ और कंपनी की कारोबारी सेहत से जुड़ी पूरी डिटेल्स और जानिए कि एक्सपर्ट का इस इश्यू को लेकर क्या रुझान है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 9:25 AM
Indogulf Cropsciences IPO: ₹200 करोड़ के आईपीओ में पैसे लगाएं? ग्रे मार्केट और एक्सपर्ट से मिले ये संकेत
Indogulf Cropsciences IPO: इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज के ₹200.00 करोड़ के आईपीओ में ₹105-₹11 के प्राइस बैंड और 135 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

Indogulf Cropsciences IPO: फसलों से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने वाली इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। आईपीओ खुलने से पहले 5 एंकर निवेशकों- एबेकस डाइवर्सिफाइड अल्फा फंड, विने ग्रोथ फंड, स्वयोम इंडिया अल्फा फंड, सनराइज इंवेस्टमेंट ट्रस्ट-सनराइज इंवेस्टमेंट अपॉर्च्यूनिटीज फंड और राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज से इसने ₹58.20 करोड़ जुटा लिए हैं। अब आज जब ₹200 करोड़ का यह आईपीओ खुला तो फिलहाल (खबर लिखे जाने के समय) यह 6% ही भर पाया है। यहां आईपीओ से जुड़ी, कंपनी की कारोबारी सेहत से जुड़ी डिटेल्स दी रही है और एक्सपर्ट का रुझान भी दिया जा रहा है।

Indogulf Cropsciences IPO की डिटेल्स

इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज के ₹200.00 करोड़ के आईपीओ में ₹105-₹11 के प्राइस बैंड और 135 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। यह इश्यू आज 26 जून को खुला है और 30 जून को बंद होगा। इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है जबकि 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 1 जुलाई को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 3 जुलाई को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है।

इस आईपीओ के तहत ₹160.00 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा ₹10 की फेस वैल्यू वाले 36,03,603 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹65.00 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, ₹34.12 करोड़ कर्ज चुकाने और ₹14.00 करोड़ हरियाणा के सोनीपत जिले के बरवसनी में इन-हाउस ड्राई फ्लोएबल (DF) प्लांट के सेटअप और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें