Prostarm IPO: यूपीएस सिस्टम, इंवर्टर सिस्टम, बैट्री पैक्स और वोल्टेज स्टेबलाइजर्स बनाने वाली प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। इसके 168 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे यानी कि ऑफर फॉल सेल विंडो के तहत कोई भी मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी हल्की नहीं करेगा। आईपीओ खुलने से पहले आठ एंकर निवेशकों से यह 50.4 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर 25 रुपये यानी आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 23.81 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।