Get App

Prostarm IPO: खुल गया ₹168 करोड़ का आईपीओ, पैसे लगाएं या नहीं, एक्सपर्ट्स का ये है सुझाव

Prostarm IPO: प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स एनर्जी स्टोरेज और पावर कंडीशनिंग इक्विपमेंट जैसे पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाकर बेचती है। अब इसके लिस्टिंग की तैयारी है जिसका आईपीओ खुल चुका है। इसके आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 27, 2025 पर 1:04 PM
Prostarm IPO: खुल गया ₹168 करोड़ का आईपीओ, पैसे लगाएं या नहीं, एक्सपर्ट्स का ये है सुझाव
Prostarm IPO: प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स के ₹168.00 करोड़ के आईपीओ में ₹95-₹105 के प्राइस बैंड और 142 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

Prostarm IPO: यूपीएस सिस्टम, इंवर्टर सिस्टम, बैट्री पैक्स और वोल्टेज स्टेबलाइजर्स बनाने वाली प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। इसके 168 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे यानी कि ऑफर फॉल सेल विंडो के तहत कोई भी मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी हल्की नहीं करेगा। आईपीओ खुलने से पहले आठ एंकर निवेशकों से यह 50.4 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर 25 रुपये यानी आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 23.81 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।

Prostarm IPO की डिटेल्स

प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स के ₹168.00 करोड़ के आईपीओ में ₹95-₹105 के प्राइस बैंड और 142 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। यह इश्यू आज 27 मई को खुला है और 29 मई को बंद होगा। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है जबकि 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 30 मई को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 3 जून को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1.60 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 72.5 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, 17.96 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और बाकी अधिग्रहण और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में खर्च होंगे।

Prostarm Info Systems के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें