Om Freight Forwarders IPO: ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स लिमिटेड का IPO बोली लगाने के तीसरे दिन दोपहर 3:12 बजे तक कुल 2.47 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। NSE के आंकड़ों के अनुसार, उपलब्ध 79.17 लाख शेयरों के मुकाबले निवेशकों ने 1.96 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई हैं। इस आईपीओ में NII और QIBs ने बढ़ चढ़कर बोली लगाई है।