Get App

Om Freight Forwarders IPO: तीसरे दिन 2.47 गुना हुआ सब्सक्राइब, NII और QIB निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह

Om Freight Forwarders IPO: ₹122.31 करोड़ के इस IPO में ₹24.44 करोड़ मूल्य के 18.1 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और ₹97.88 करोड़ के 72.5 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹128 से ₹135 प्रति शेयर है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 4:16 PM
Om Freight Forwarders IPO: तीसरे दिन 2.47 गुना हुआ सब्सक्राइब, NII और QIB निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह
इस आईपीओ को 3 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है

Om Freight Forwarders IPO: ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स लिमिटेड का IPO बोली लगाने के तीसरे दिन दोपहर 3:12 बजे तक कुल 2.47 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। NSE के आंकड़ों के अनुसार, उपलब्ध 79.17 लाख शेयरों के मुकाबले निवेशकों ने 1.96 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई हैं। इस आईपीओ में NII और QIBs ने बढ़ चढ़कर बोली लगाई है।

NII और QIB ने संभाली बोली की कमान

ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स लिमिटेड के IPO को गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) का मजबूत समर्थन मिला है। NIIs के लिए रिजर्व हिस्सा 4.95 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस श्रेणी में ₹10 लाख से ऊपर की बड़ी बोलियों वाले सेगमेंट में सबसे अधिक उत्साह देखा गया, जो 5.18 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) ने भी जोरदार दिलचस्पी दिखाई और उनका हिस्सा 3.95 गुना सब्सक्राइब हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 14.82 लाख शेयरों के लिए बोली लगाई।

रिटेल और कर्मचारी सेगमेंट में धीमी रफ्तार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें