Quality Power IPO: एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट मुहैया कराने वाली क्वालिटी पावर का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। ₹858.70 करोड़ का आईपीओ खुलने से पहले एलआईसी म्यूचुअल फंड, बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड, भारत वैल्यू फंड और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस समेत 21 एंकर निवेशकों से इसने 386.41 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर 14 रुपये यानी 3.29 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।
