Madhusudan Masala IPO: 'डबल हाथी' और 'महाराजा' मसाला बेचने वाली मधुसूदन मसाला का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इस SME के 24 करोड़ रुपये के आईपीओ में 21 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। अब ग्रे मार्केट में शेयरों के चाल की बात करें तो स्थिति बहुत शानदार दिख रही है। आईपीओ के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसके शेयर ग्रे मार्केट में 59 रुपये यानी 84.29 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।
