Marco IPO: वायर और कंडक्टर बनाने वाली मार्को केबल्स एंड कंडक्टर्स (Marco Cables & Conductors) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस SME के 19 करोड़ रुपये के आईपीओ में अगले हफ्ते सोमवार 25 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इस इश्यू के तहत जितने नए शेयर जारी होंगे, उतने ही शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी जारी होंगे। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर इश्यू के अपर प्राइस बैंड से 8 रुपये यानी 22.22% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।
Marco Cables & Conductors IPO की डिटेल्स
मार्को का 18.73 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25 सितंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के तहत 36 रुपये के भाव और 3000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। इश्यू का आधा हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 28 सितंबर को फाइनल होगा और इसके बाद शेयरों की NSE के SME प्लेटफॉर्म NSE SME पर 4 अक्टूबर को एंट्री होगी। इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है।
आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 9.36 करोड़ रुपये के 26.01 लाख नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 9.36 करोड़ रुपये के 26.01 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी। नए शेयरों जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल सोलर पावर सिस्टम और 1+12 रिजिड स्ट्रैंडिंग मशीन की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
Marco Cables & Conductors की डिटेल्स
1989 में बनी मार्को केबल्स एंड कंडक्टर्स वायर, केबल वायर और कंडक्टर बनाती है। इसका मैनुफैक्चरिंग प्लांट महाराष्ट्र के नासिक में है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 12.25 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था। इसके बाद अगले ही वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 33.49 लाख रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 2.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो इस दौरान इसमें लगातार बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 42.83 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था जो अगले वित्त वर्ष तेजी से बढ़कर 56.65 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 56.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।