Get App

Shree Tirupati Balajee Agro IPO: 5 सितंबर को खुलेगा 170 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल

Shree Tirupati Balajee Agro Trading Company IPO: श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी के आईपीओ के तहत 122.43 करोड़ रुपये के 1.47 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 47.23 करोड़ रुपये के 56.90 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2024 पर 7:51 PM
Shree Tirupati Balajee Agro IPO: 5 सितंबर को खुलेगा 170 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Shree Tirupati Balajee Agro Trading Company IPO: श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी अपना आईपीओ लाने जा रही है। मध्य प्रदेश स्थित कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल किए हैं। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 169.65 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह आईपीओ 5 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 सितंबर को बंद हो जाएगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 4 सितंबर को एक दिन के लिए खुलेगा। इश्यू के लिए 78-83 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है।

Shree Tirupati Balajee Agro IPO से जुड़ी डिटेल

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी के आईपीओ के तहत 122.43 करोड़ रुपये के 1.47 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 47.23 करोड़ रुपये के 56.90 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी। OFS के हिस्से के रूप में प्रमोटर बिनोद कुमार अग्रवाल द्वारा शेयरों की बिक्री की जाएगी। कंपनी में अग्रवाल की 88.38 फीसदी हिस्सेदारी है, और शेष 11.62 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।

पब्लिक इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है। निवेशक कम से कम 180 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 180 शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। पीएनबी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज और यूनिस्टोन कैपिटल इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया ऑफर के रजिस्ट्रार के रूप में काम कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें