Shreeji Shipping Global IPO: श्रीजी शिपिंग ग्लोबल का ₹410.71 करोड़ का आईपीओ मंगलवार, 19 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इसे पहले ही दिन दोपहर 4 बजे तक कुल 2.01 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹240 से ₹252 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ के पहले दिन कंपनी को 1.14 करोड़ शेयरों के मुकाबले 2.29 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का कोटा 3.26 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों ने भी जोरदार भागीदारी दिखाई और उनका कोटा 2 गुना सब्सक्राइब हो गया है। वहीं योग्य संस्थागत खरीदार (QIBs) का कोटा 1.09 गुना सब्सक्राइब हुआ।