Get App

Shreeji Shipping Global IPO: पहले दिन 2 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, बोली लगाने को लेकर क्या है ब्रोकरेज की राय? जानिए

Shreeji Shipping Global IPO: आईपीओ के पहले दिन कंपनी को 1.14 करोड़ शेयरों के मुकाबले 2.29 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का कोटा 3.26 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों ने भी जोरदार भागीदारी दिखाई और उनका कोटा 2 गुना सब्सक्राइब हो गया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 5:04 PM
Shreeji Shipping Global IPO: पहले दिन 2 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, बोली लगाने को लेकर क्या है ब्रोकरेज की राय? जानिए
ब्रोकरेज फर्म मास्टर कैपिटल सर्विस ने लंबी अवधि के निवेशकों को इस आईपीओ में सब्सक्राइब करने की सलाह दी है

Shreeji Shipping Global IPO: श्रीजी शिपिंग ग्लोबल का ₹410.71 करोड़ का आईपीओ मंगलवार, 19 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इसे पहले ही दिन दोपहर 4 बजे तक कुल 2.01 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹240 से ₹252 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ के पहले दिन कंपनी को 1.14 करोड़ शेयरों के मुकाबले 2.29 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का कोटा 3.26 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों ने भी जोरदार भागीदारी दिखाई और उनका कोटा 2 गुना सब्सक्राइब हो गया है। वहीं योग्य संस्थागत खरीदार (QIBs) का कोटा 1.09 गुना सब्सक्राइब हुआ।

अपने आईपीओ के माध्यम से मिलने वाले पैसों का उपयोग कंपनी सुप्रामैक्स श्रेणी के जहाजों का अधिग्रहण करने, कर्ज चुकाने और अन्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए करना चाहती है।

कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?

श्रीजी शिपिंग ग्लोबल तीन दशकों के अनुभव वाली एक इंटीग्रेटेड शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है। कंपनी भारत और श्रीलंका के 20 से अधिक बंदरगाहों पर ड्राई बल्क कार्गो, फ्लीट चार्टरिंग और उपकरणों के किराए जैसे क्षेत्रों में काम करती है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का राजस्व ₹6,076.13 मिलियन रहा, जबकि कर के बाद का लाभ (PAT) बढ़कर ₹1,412.37 मिलियन हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें