Signature Global IPO : रियल एस्टेट डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) के आईपीओ को निवेशकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह इश्यू पूरी तरह भर गया है। इसे अब तक 1.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया है। इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) और रिटेल निवेशकों ने दिखाई है। इश्यू को 1.81 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है जबकि ऑफर पर 1.12 करोड़ शेयर हैं। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 22 सितंबर तक निवेश का मौका है। कंपनी की कोशिश 730 करोड़ रुपये जुटाने की है। इश्यू के लिए ₹366-₹385 का प्राइस बैंड और 38 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है।