Get App

Sresta Natural IPO: श्रेष्ठ नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स ने IPO के लिए सेबी में दाखिल किए पेपर, जानिए अहम बातें

Sresta Natural की स्थापना 2004 में की गई थी। इसके पास 24 मंत्रा (24 Mantra) का मालिकाना हक है। कंपनी पैकेज्ड, ऑर्गेनिक फूड सेगमेंट की बड़ी खिलाड़ियों में से एक है,

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2022 पर 3:26 PM
Sresta Natural IPO: श्रेष्ठ नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स ने IPO के लिए सेबी में दाखिल किए पेपर, जानिए अहम बातें
JM Financial और Axis Capital इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट कंपनी श्रेष्ठ नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स (Sresta Natural Bioproducts) ने पब्लिक इश्यू के जरिए पैसे जुटाने के लिए सेबी में अपनी अर्जी दाखिल कर दी है। बता दें कि श्रेस्ता नेचुरल ने प्राइवेट इक्विटी फर्म Peepul Capital और venture capital फंड VenturEast का निवेश है।

इस पब्लिक इश्यू में 50 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा और 70.3 लाख रुपये के इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल होगा। जिसके तहत Peepul Capital Fund III LLC और बायो फंड अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

Peepul Capital Fund III LLC इस ऑफर फॉर सेल में 22.50 लाख इक्विटी शेयर बेचेगा जबकि Ventureast Life Fund III LLC, Ventureast Trustee Company Private Limited (acting on behalf of the biotechnology venture fund) और Ventureast Trustee Company Private Limited ये तीनों मिलकर 47.8 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे।

कंपनी इस आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरुरतों को पूरा करने, कंपनी के सामान्य जरुरतों को पूरा करने और कर्ज को घटाने में करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें