ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट कंपनी श्रेष्ठ नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स (Sresta Natural Bioproducts) ने पब्लिक इश्यू के जरिए पैसे जुटाने के लिए सेबी में अपनी अर्जी दाखिल कर दी है। बता दें कि श्रेस्ता नेचुरल ने प्राइवेट इक्विटी फर्म Peepul Capital और venture capital फंड VenturEast का निवेश है।