Get App

Standard Glass Lining लाएगी 600 करोड़ का IPO, सेबी में दाखिल किए कागजात

Standard Glass Lining IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग ने वित्त वर्ष 2024 में 543.67 करोड़ रुपये का कुल रेवेन्यू हासिल किया, जो वित्त वर्ष 2023 में 497.59 करोड़ रुपये था। आईआईएफएल सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2024 पर 11:06 PM
Standard Glass Lining लाएगी 600 करोड़ का IPO, सेबी में दाखिल किए कागजात
हैदराबाद की कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड अपना आईपीओ लाने जा रही है।

हैदराबाद की कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ के तहत 250 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 350 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।

Standard Glass Lining IPO से जुड़ी डिटेल

हैदराबाद स्थित यह कंपनी भारत में फार्मास्यूटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए स्पेशलाइज्ड इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है। कंपनी 100 फीसदी बुक बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए फंड जुटाएगी। आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर और कुछ मौजूदा लोन के रीपेमेंट के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए फंडिंग और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी खर्च करेगी।

OFS के हिस्से के रूप में प्रमोटर S2 इंजीनियरिंग, कंडुला रामकृष्ण, कंडुला कृष्ण वेनी, नागेश्वर राव कंडुला, कटरागड्डा मोहन राव, कटरागड्डा शिवप्रसाद, कुदारवल्ली पुन्ना राव इस ऑफर के जरिए अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचेंगे। इसके साथ ही, प्रमोटर ग्रुप के छह सदस्य और दो अन्य शेयरधारक भी अपने शेयर बेचेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें