केदार कैपिटल और पार्टनर्स ग्रुप के मालिकाना हक वाली सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट दिसंबर के मध्य तक 8,000 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने की तैयारी में है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि शुरू में इस IPO को लॉन्च करने की योजना नवंबर के आखिर में थी, लेकिन कंपनी ने इस तारीख को बढ़ाकर अगले महीने के मध्य कर दिया।
