Suraksha Diagnostic IPO: पूर्वी भारत में स्थित डायग्नोस्टिक चेन सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी को इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गई है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार कोलकाता मुख्यालय वाली कंपनी के प्रस्तावित IPO में 1.92 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। वहीं, इस आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। इसका मतलब है कि कंपनी को आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी और सारा फंड बेचने वाले शेयरधारकों के पास जाएगा।
