Swiggy IPO: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी को 1.2 अरब डॉलर का IPO लाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) को जमा की गई रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, स्विगी ने IPO में नए शेयरों को जारी करके 3,750 करोड़ रुपये (लगभग 45 करोड़ डॉलर) और ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए 6,664 करोड़ रुपये (लगभग 80 करोड़ डॉलर) तक जुटाने की योजना बनाई है। सबसे पहले मार्च 2022 में खबर आई थी कि स्विगी अपने मेगा 1 अरब डॉलर के IPO की तैयारी कर रही है।
Tofler और TheKredible के माध्यम से प्राप्त फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने IPO से पहले एंकर निवेशकों से लगभग 750 करोड़ रुपये जुटाने की भी योजना बनाई है। स्विगी की असाधारण आम बैठक (EGM) 23 अप्रैल को हुई।
श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी बने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
इसी EGM में स्विगी ने श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी को कंपनी का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया। मजेटी को मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप सीईओ के रूप में नामित किया गया था, जबकि रेड्डी को होलटाइम डायरेक्टर और इनोवेशन के प्रमुख के रूप में नामित किया गया था।
Swiggy को अप्रैल-दिसंबर 2023 में 20.7 करोड़ डॉलर का घाटा
स्विगी ने अप्रैल-दिसंबर 2023 यानि कि 9 महीनों के दौरान 20.7 करोड़ डॉलर का घाटा दर्ज किया। इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1.02 अरब डॉलर रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में स्विगी का रेवेन्यू 1.05 अरब डॉलर रहा था।
Swiggy Mall जुड़ेगा Instamart से
Swiggy ने हाल ही में कहा था कि वह स्विगी मॉल (Swiggy Mall) को अपने क्विक कॉमर्स बिजनेस इंस्टामार्ट (Instamart) के साथ जोड़ेगी। ग्राहकों को किराने के सामान के अलावा और भी चीजों के व्यापक विकल्प देने के लिए यह पहल की गई है। स्विगी मॉल फिलहाल बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में संचालित है। स्विगी ने कहा कि स्विगी इंस्टामार्ट पहले से ही 25 से अधिक शहरों में मौजूद है, जिससे स्विगी मॉल का आने वाले महीनों में विस्तार होगा। इसकी शुरुआत बेंगलुरु से होगी।