Swiggy IPO news : स्विगी के 11,300 करोड़ रुपये के आईपीओ की शुरुआत अच्छी रही है। फूड और ग्रोसरी डिलीवरी दिग्गज की एंकर बुक में ग्लोबल और घरेलू दोनों निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी देखने को मिली है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईपीओ के एंकर बुक के लिए कुल 14 बिलियन डॉलर की बोलियां मिली हैं। यानी इस आईपीओ का एंकर बुक 25 गुना ज्यादा भरा है। बता दे कि आईपीओ के एंकर बुक की साइज 600 मिलियन डॉलर निर्धारित है।
