Swiggy IPO GMP: फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। आईपीओ से ठीक पहले नेगेटिव मार्केट सेंटीमेंट के बीच इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP में सुस्ती देखने को मिल रही है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 11327 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए प्रति शेयर 371-390 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 8 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 5 नवंबर को खुलेगा।
