Swiggy IPO: फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले महीने 6 नवंबर को बोली के लिए खुल सकता है। इस मामले से वाकिफ कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि स्विगी का IPO अगले महीने 6 से 8 नवंबर के बीच लॉन्च हो सकता है। वहीं एकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ एक दिन पहले 5 नवंबर को खुल सकता है। स्विगी में प्रॉसस और सॉफ्टबैंक जैसी कई दिग्गज इनवेस्टमेंट फर्मों ने निवेश किया हुआ है, जिन्हें इस IPO में अपनी कुछ या पूरी हिस्सेदारी बेचकर बाहर निकलने का मौका मिल सकता है।
