फूड और ग्रॉसरी की डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अब बंद हो चुका है। आखिरी दिन तक यह IPO कुल 3.6 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ है। इस IPO में दांव लगाने वाले निवेशक मुनाफे में रहेंगे या घाटे में, यह तो लिस्टिंग के बाद ही पता चल पाएगा। हालांकि इस IPO को लाने वाले मर्चेंट बैंकर पहले ही इससे करीब 275 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं। Swiggy के आईपीओ डॉक्यूमेंट से यह जानकारी मिली है।
