Get App

Swiggy IPO: सिर्फ 3 दिनों में 32% से घटकर 3% पर आया GMP, अगले हफ्ते खुलेगा 11300 का करोड़ का इश्यू

Swiggy का ₹11,327.43 करोड़ का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 6-8 नवंबर के बीच खुला रहेगा। इसके आईपीओ में ₹371-₹390 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2024 पर 8:06 PM
Swiggy IPO: सिर्फ 3 दिनों में 32% से घटकर 3% पर आया GMP, अगले हफ्ते खुलेगा 11300 का करोड़ का इश्यू
Swiggy IPO: फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी का मेगा आईपीओ अगले हफ्ते 6 नवंबर को खुलने वाला है।

Swiggy IPO: फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी का मेगा आईपीओ अगले हफ्ते 6 नवंबर को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 11300 करोड़ रुपये जुटाने का है। हालांकि, इस दौरान आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। इस आईपीओ का GMP महज 3 दिनों में 32 फीसदी से घटकर 3 फीसदी पर आ गया है। बता दें कि पब्लिक इश्यू के लिए प्रति शेयर 371-390 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 8 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 5 नवंबर को खुलेगा।

Swiggy IPO का GMP

ग्रे मार्केट प्रीमियम एक्टिविटी पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म के अनुसार स्विगी के शेयर आज 3 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। चित्तौड़गढ़ के मुताबिक स्विगी के शेयरों के लिए मौजूदा जीएमपी 14 रुपये है। आईपीओ वॉच के अनुसार, 28-29 अक्टूबर तक स्विगी के शेयरों का जीएमपी लगभग 130 रुपये था, जो लगभग 32 फीसदी से घटकर 3 फीसदी से थोड़ा ज्यादा रह गया।

अनलिस्टेड मार्केट में फूड डिलीवरी कंपनी के शेयरों की कीमत करीब एक महीने पहले करीब 500 रुपये प्रति शेयर थी। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें